Pune | Wed, 17 December 2025

No Ad Available

Maharashtra: चलती बस अचानक बनी आग का गोला

Admin | 51 views
Maharashtra:  चलती बस अचानक बनी आग का गोला
Maharashtra: महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा शहर में एक चलती यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई। इससे बस धू-धूकर जल उठी और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों, ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही औसा नगर निगम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह हादसा औसा शहर के हाश्मी चौक के मुख्यमार्ग पर हुआ। मामला औसा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार, लोटस ट्रेवल्स की बस पुणे से रात 10 बजे लातूर जाने के लिए निकली थी। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। 15 अगस्त की सुबह 9 बजे के करीब ये बस औसा के हाश्मी चौक पर पहुंची थी तभी टायर फट गया और आग लग गई।
ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका। इसके बाद सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकले। इधर बस से सभी यात्री बाहर निकले ही थे कि आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं। सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर जलती हुई बस से दूर हो गए।लोगों ने औसा नगर निगम और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। औसा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई है, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp